Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी : जनता मिलन कार्यक्रम में टिहरी निवासी गणेश उनियाल ने किया ये अनुरोध, डीएम ने दिए एसडीएम टिहरी को ये निर्देश

टिहरी : जनता मिलन कार्यक्रम में टिहरी निवासी गणेश उनियाल ने किया ये अनुरोध, डीएम ने दिए एसडीएम टिहरी को ये निर्देश

नई टिहरी, 05 अगस्त 2024: सोमवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कुल 62 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किए। इन समस्याओं में अधिकांश पुनर्वास, आपदा क्षति, लोक निर्माण विभाग, बाल विकास, विकास विभाग और पेयजल से संबंधित थीं। जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों एवं पिछले जनता मिलन कार्यक्रम की लंबित शिकायतों का 15 दिनों के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

प्रमुख समस्याएं और उनके समाधान:

Advertisement...

*1. स्लैब निर्माण का अनुरोध:*

मॉडल हाउस नई टिहरी के निवासी गणेश उनियाल ने वार्ड 10 में बरसाती गदेरे/नाले के ऊपर स्लैब डलवाने का अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम टिहरी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

**2. अनुसूचित जाति के परिवारों को खतरा:**  

विजय कैलाश ने ग्राम चौढार में चट्टान ध्वस्त होने से अनुसूचित जाति के पांच परिवारों को खतरा पैदा होने की जांच कराने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने एसडीएम घनसाली को राजस्व टीम भेजने के निर्देश दिए।

**3. स्कूल किचन और शौचालय का निर्माण:**  

ग्राम मोहल्या प्रतापनगर के भरत सिंह राणा और ग्राम प्रधान बेरनी ने रा.प्रा.विद्यालय मोहल्या और रा.प्रा.वि. छोटी बेरनी में जीर्ण-शीर्ण किचन और शौचालय के निर्माण का अनुरोध किया। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

4. त्रुटिपूर्ण वेतन का भुगतान:

ग्राम जाख निवासी मुन्नी देवी सरियाल ने अपने पति स्व. जयपाल सिंह सरियाल के त्रुटिपूर्ण वेतन के बकाया एरियर का भुगतान करवाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने एडीएम को फाइल प्रस्तुत करने को कहा।

**5. पुनर्वास और मुआवजा:**

रमेश लाल और तारा देवी ने पुनर्वास के तहत पात्रता निर्धारण, सुन्दर सिंह विष्ट ने पट्टा भूमि का मुआवजा, और मोहन सिंह राणा ने सुरक्षा दीवार का निर्माण कराने का अनुरोध किया। इन मामलों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

**6. अन्य अनुरोध और शिकायतें:**  

शौचालय निर्माण, पीएम आवास योजना के तहत आवास, भूस्खलन से वाहनों की आवाजाही में परेशानी, मृतकों के कर्ज माफी, और विद्युत बिल माफी जैसी समस्याओं को भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्रा, डीडीओ मो. असलम सहित जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक और वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे। 

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान के निर्देश देकर एक बार फिर जनता का विश्वास जीता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button