प्रतापनगर : यहां एक व्यक्ति की करंट लगने से हुई मौत, लोगों में भारी आक्रोश, कांग्रेस अध्यक्ष ने की जांच की मांग
प्रतापनगर : यहां एक व्यक्ति की करंट लगने से हुई मौत, लोगों में भारी आक्रोश, कांग्रेस अध्यक्ष ने की जांच की मांग

टिहरी जिले के प्रतापनगर तहसील से बड़ी दुःखद घटना सामने आ रही है यहां एक व्यक्ति के करंट लगने से मौत हो गई है मिली जानकारी के अनुसार
प्रतापनगर ब्लॉक के पट्टी उपली रमोली के सिरवानी गाँव निवासी 37 वर्षीय नौजवान मुकेश बिष्ट पुत्र विजेंद्र सिंह बिष्ट शाम लगभग सात बजे घर जाते वक्त रॉस्ते के निकट बिजली पोल पर करंट लगने से घायल हो गया था जिसे गांव वालों ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्बगांव लाया गया जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसको देखते हुए बिधुत विभाग के प्रति लोगों में भारी आक्रोश है गांव वालों का कहना है कि उन्होंने पहले भी विद्युत विभाग से बिजली के तार के पेड़ पर टच होने की शिकायत की थी परंतु विभाग ने, इस पर ध्यान नहीं दिया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने घटना की जांच और विद्युत विभाग से 20 लाख के मुआवजा की मांग की है।