प्रतापनगर : खेत गांव में पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान: भक्ति और श्रद्धा का माहौल
प्रतापनगर : खेत गांव में पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान: भक्ति और श्रद्धा का माहौल
टिहरी जिले के प्रतापनगर तहसील स्थित ग्राम पंचायत खेत गांव में 5 सितंबर से शुरू हुए पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में भक्ति और श्रद्धा की अद्भुत झलक देखने को मिल रही है। अनुष्ठान के तीसरे दिन रात्रि को, गांव के नरसिंह देवता मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर मंदिर प्रांगण में भक्तिमय गीत गाए, जिससे पूरा वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया। इस मौके पर पंडित सुदीप भट्ट ने अपनी मधुर वाणी में भगवान भोले शंकर, माता सती और श्रीकृष्ण के अवतार से लेकर कंस वध तक की कथा सुनाई। उनकी कथा से श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और चारों ओर भक्ति की लहर दौड़ गई।
ग्रामवासी इंदर सिंह राणा राजेंद्र सिंह राणा, ज्ञानचंद सजवाण, दीप राम भट्ट ,प्यार सिंह राणा, दरमियान सिंह सजवाण, गंभीर सिंह रावत आदि का कहना है कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से गांव में एकता और आपसी सहयोग की भावना प्रबल होती है। महिलाओं और बुजुर्गों ने भी इस अनुष्ठान में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे सभी में नई ऊर्जा का संचार हुआ।
यह अनुष्ठान आने वाले दो दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें और भी धार्मिक क्रियाकलापों का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की उम्मीद है कि भगवान की कृपा से यह अनुष्ठान गांव में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आएगा।
गांव के लोगों में इस धार्मिक आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है, और यह अनुष्ठान ग्रामवासियों के लिए आध्यात्मिक अनुभव का अद्वितीय अवसर बन गया है।