बौराड़ी स्टेडियम की दुर्दशा का दंश खिलाड़ी झेल रहे हैं खिलाड़ी, डीएम ने दिए जांच के आदेश
बौराड़ी स्टेडियम की दुर्दशा का दंश खिलाड़ी झेल रहे हैं खिलाड़ी, डीएम ने दिए जांच के आदेश

नई टिहरी, ( मुकेश रतूड़ी ) नई टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम की दशा लंबे समय से बदहाल बनी हुई है। स्टेडियम पर अब तक करीब 9 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। लेकिन आलम यह है कि हल्की से बारिश होने पर स्टेडियम तालाब में तब्दील हो जाता है। युवा कल्याण विभाग ने सीएम घोषणा के अंतर्गत स्टेडियम के अवशेष कार्य के लिए और धनराशि की मांग की है।
बौराड़ी खेल स्टेडियम की हालत खराब बनी हुई है। स्टेडियम पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद खेलने लायक तैयार नहीं किया गया है। हल्की से बारिश होने पर स्टेडियम में पानी भर जाता है। ड्रेनेज के अभाव में लंबे से समय से यह दिक्कत बनी हुई है। स्टेडियम के विस्तारीकरण के बावजूद इस पर रिले रेस करना भी संभव नहीं है। जिसके चलते अधिकांश जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं पूर्णानंद इंटर कॉलेज मुनिकीरेती ग्राउंड पर संचालित की जाती है। जिसका फायदा टिहरी जिले के खिलाडिय़ों को कम ही मिल पाता है। सीएम घोषणा के अंतर्गत स्टेडियम के अवशेष कार्य के लिए करीब 2 करोड़ की डीपीआर उत्तराखंड पेयजल संसाधन निगम ने शासन को भेजी है। जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि शासन से धनराशि स्वीकृत होने के बाद अवशेष कार्य किया जाएगा। वहीं डीएम डा. सौरभ गहरवार ने स्थानीय लोगों की मांग पर स्टेडियम में हुए कार्यों की जांच के लिए एसडीएम सदर अपूर्वा सिंह के नेतृत्व में एक समिति बनाई है। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण के बाद जांच रिपोर्ट तलब की है। बहरहाल स्टेडियम की दुर्दशा का दंश खिलाड़ी झेल रहे हैं।
–