टिहरी में संस्कृत महोत्सव की धूम: नाटक, नृत्य और वाद-विवाद में छात्रों ने दिखाया शानदार कौशल
टिहरी में संस्कृत महोत्सव की धूम: नाटक, नृत्य और वाद-विवाद में छात्रों ने दिखाया शानदार कौशल

टिहरी।अटल समरउत्कृष्ट श्री देव सुमन राजकीय इंटर कॉलेज, चंबा में आयोजित सप्तदश संस्कृत महोत्सव एवं जनपदीय संस्कृत स्पर्धा 2025 के प्रथम दिवस का शुभारंभ गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत टिहरी की अध्यक्ष ईशिता सजवाण ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “संस्कृत भाषा हमारी संस्कृति, सभ्यता और योग विज्ञान की मूल भाषा है।”
पहले दिन कनिष्ठ वर्ग की विभिन्न स्पर्धाएँ आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
संस्कृत नाटक स्पर्धा, श्लोकोच्चारण, आशुभाषण एवं वाद-विवाद में दर्शन महाविद्यालय मुनिकीरेती ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया।
नृत्य स्पर्धा में
राजीव नवोदय विद्यालय देवलधार, नरेंद्रनगर ने प्रथम स्थान हासिल किया।
नाटक स्पर्धा में
राइका मैण्डखाल — द्वितीय स्थान
सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल नई टिहरी — तृतीय स्थान
कार्यक्रम की विशेषताएँ
सारस्वत अतिथि सोमवारी सकलानी ने संस्कृत भाषा की सरसता, मधुरता और सरलता पर प्रकाश डालते हुए वेद, उपनिषद और पुराणों के महत्व को भगवद्गीता के श्लोकों के माध्यम से स्पष्ट किया।
जनपद संयोजक टिहरी शैलेन्द्र दत्त डोभाल ने बताया कि संस्कृत भाषा आज योग, आयुर्वेद और ज्ञान-विज्ञान में आगे बढ़ने हेतु प्रत्येक छात्र व व्यक्ति के लिए अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में जनपद सह संयोजक डॉ. चन्द्रशेखर नौटियाल, प्रधानाचार्य आर. एस. नेगी, जिला पंचायत सदस्य सुनिल जुयाल, प्रधान स्यूटा जसपाल सिंह नेगी, प्रवीण भंडारी, श्रीमती कांता चौहान, डॉ. बीना रानी जोशी, गिरीश तिवारी, राकेश बधानी सहित विभिन्न विद्यालयों के 500 से अधिक छात्र-छात्राएँ व शिक्षक उपस्थित रहे।



