उत्तराखंड से बड़ी खबर । विधायक हरीश धामी का एक और बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। लेकिन, अगर उनकी उपेक्षा बरकरार रही तो 2027 का चुनाव निदर्लीय ही मैदान में उतरेंगे।
हरीश धामी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में स्पष्ट कर दिया है कि वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस की उपेक्षा बरकरार रही तो वह 2027 का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रू प में लड़ेंगे।
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरीश धामी से उनके भाजपा में जाने के बारे में पूछा । बीते दिनों के घटनाक्रम पर भी उनसे सवाल किए। इस मौके पर विधायक ने कहा कि वह कांग्रेस की उपेक्षा से आहत हैं। उन्होंने भाजपा में जाने की कोई बात नहीं कही। इस मौके पर उनके मुख्यमंत्री के लिए सीट खाली करने के संबंध में कोई बात नहीं हुई।
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा की रही अपनी उपेक्षा बिंदुवार बताई और कहा कि वह क्षेत्र की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय के बिना कोई भी कदम नहीं उठाएंगे।