Tehri Garhwalपर्यटन

तीन दिन टिहरी झील में करतब दिखाएंगे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, टिहरी के पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है यह इवेंट

तीन दिन टिहरी झील में करतब दिखाएंगे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, टिहरी के पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है यह इवेंट

नई टिहरी, (मुकेश रतूड़ी) टिहरी बांध की झील में बुधवार (आज) से तीन दिन के लिए रोमांच का सफर शुरू हो जाएगा। फोर्थ रैंकिंग एवं ओपन केनो (डोंगी) स्प्रिंट सीनियर पुरुष व महिला चैंपियनशिप के तहत टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के लिए देशभर के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले 260 खिलाड़ी टिहरी पहुंच चुके हैं। टिहरी में ही इन खिलाड़ियों की रैंकिंग तय होगी। 2023 के ओलंपिक और एशियाई गेम्स का यह क्वालीफाइंग भी होगा।

टीएचडीसी और आईटीबीपी के तकनीकी सहयोग से इंडियन ओलंपिक संघ, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन और उत्तराखंड कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन (यूकेसीए) की पहल पर पहली बार टिहरी झील में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराई जा रही है। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. डीके सिंह ने बताया कि विभिन्न राज्यों से करीब 300 एथलीट और टेक्निकल स्टॉफ कोटी कालोनी पहुंच चुके हैं। बताया कि अभी तक सेना, बीईजी, दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, यूपी, केरल, त्रिपुरा, उत्तराखंड, बिहार राज्यों के एथलीट ने यहां पहुंचकर झील का मुआयना कर प्रक्टिस की। देर सायं तक भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन (आईकेसीए) के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा और महासचिव बीएस बनार भी टिहरी पहुंचेंगे।

इन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी दिखाएं जौहर-

टिहरी झील में बुधवार को नामी-गिरामी खिलाड़ी के-2, के-4, के-1 और सी-2, सी-4 और सी-के में दमखम दिखाएंगे। यहां के का अर्थ कयाकिंग जबकि सी- का अर्थ कैनोइंग है। झील में 1000 मीटर, 500 मीटर और 200 मीटर का रेसकोर्स तैयार कर बलून और रोप डाली गई हैं। खास बात यह है कि प्रतियोगिता का र्स्टाट और फिनिश पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से होगा। जैसा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में होता। इसमें गलती और बेईमानी की कोई गुंजाइश नहीं होगी। झील में यूकेसीए की ओर से पहली बार कैनो पोलो का डेमो भी सीएम और केंद्रीय मंत्री के सम्मुख दिया जाएगा। कैनो पोलो में खिलाड़ी झील के ऊपर कयाक को पोलो के रूप में प्रयोग करते हैं। इस मौके पर डा. सुमन, कौशल किशोर आदि मौजूद रहे।

नेलो बोट का होगा प्रयोग-

टिहरी बांध की झील में टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप में अंतर्राष्ट्रीय खेलों के दौरान प्रयोग होने वाली नेलो बोट का प्रयोग किया जाएगा। नेलो एक पुर्तगाली कंपनी है। जो रेसिंग, टूरिंग, फिटनेस, सी-रेसिंग, पैराकेनो, सर्फस्सी ओर स्लैलम के लिए कश्ती और डोंगी का डिजाइन और निर्माण करती है। ओलंपिक सहित सभी इंटरनेशनल गेम्स में इसी बोट से कयाकिंग और कैनोइंग की जाती है।

ख्याति प्राप्त खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग-

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, कयाकिंग फेडरेशन की अध्यक्ष व टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप की निदेशक बिलकिस मीर ने बताया कि प्रतियोगिता में सेना के खिलाड़ी अजीत, आईटीबीपी की सोनिका देवी, चिन चिन सिंह, शालू सहित कई ख्याति प्राप्त खिलाड़ी टिहरी झील में प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखेंगे। टिहरी के लोगों के लिए यह नया अनुभव होगा। टिहरी के पर्यटन के लिए भी यह इवेंट मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button