जनता दर्शन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने दिए फरियादियों की समस्याएं को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश
नई टिहरी 13 दिसम्बर जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए हैं। जनता दर्शन कार्यक्रम में कुल 15 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें ग्राम डंडासली निवासी चन्दन सिंह नेगी ने कहा ग्राम डंडासली उत्तरी पट्टी मनियार के खाले नामें में उनके हक हकूक व स्वामित्व का खेत स्थित है। जिसे उन्होंने भारत कम्पनी को एन0एच094 राष्ट्रीय राजमार्ग सडक चौड़ीकरण / विस्तारीकरण के क्रेसर मशीन लगवाने के लिये दिया था अब खेत से क्रेसर मशीन भी हटा दी गयी है मशीन लगाते समय ठेकेदार ने कह था की हम आप लोगों की भूमि समतलीकरण कर के दे देगे परन्तु जब वे अपने खेत में फसल बुआई करने गया तो उक्त ठेकेदार ने मना कर दिया। जिलाधिकारी ने फरियादी को उनके खेत का स्वामित्व वापिस दिलाये जाने को लेकर उप-जिलाधिकारी टिहरी को एक सप्ताह के भीतर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है।
सभासद नगर पालिका परिषद रघुवीर सिंह रावत ने अपनी फरियाद में कहा कि चम्बा क्षेत्र में मुख्य गब्बर सिंह चौक से तल्ला चम्बा की ओर जाने वाले कॉलेज रोड के झंगोरा घाटी पर नारदानें की मरम्मत करवाया जाना अति आवश्यक है। कहा कि मोटर मार्ग वर्तमान में वन विभाग के स्वामित्व में है और उक्त मोटर मार्ग में मुख्य चौक से तल्ला चम्बा की ओर जाने वाले मार्ग पर झगोरा घाटी मोड पर नारदाना स्थित है जो कि वर्तमान में पूर्णतः क्षतिग्रस्त एवं रोड के नीचे से खोखला हो गया है। जिससे किसी भी समय उक्त स्थल पर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से कोई भी अप्रीय दुर्घटना होने की सम्भावना अत्यन्त प्रबल है। जिसपर जिलाधिकारी ने डीएफओ टिहरी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैl
प्रधान ग्राम पंचायत गंगी लक्ष्मी देवी ने अपनी फरियाद में कहा कि ग्राम पंचायत गंगी के देवखुरी नामें तोक में आंगनवाड़ी पद सुरजीत कराने की आवश्यकता है ताकि वहाँ रह रहे 50 परिवार के 0-5 साल तक के करीब 26 बच्चे आगनबाड़ी केंद्र में जा सकें। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र व उसमें पद सर्जन के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाएगा।
अध्यक्ष टिहरी बांध प्रभावित संघर्ष समिति सोहन सिंह राणा ने अपनी फरियाद में कहा कि टिहरी बांध से प्रभावित पात्र परिवारों / काश्तकारों की भूमि एवं वृक्षों व भवनों का प्रतिकर शीघ्र दिया जाय। जिसमे ग्राम नन्दगाँव के 24 पात्र परिवारों की RL 860 मी) से ऊपर के वृक्षों का मुल्यांकन इसी करने, ग्राम उठड़ के पात्र परिवारों के सम्पूर्ण भवनों एवं वृक्षों का मूल्यांकन शीघ्र करने, सांपाश्विक क्षति नीति से प्रभावित ग्रामीणों की कृषि भूमि का फसलाना (अनाज) आदि का भुगतान, ग्राम भडगाँव, चाकरू का सेरा, सराश गाँव असेना, ननुवाँ घोन्टी कैलबागी, बड़कोट आदि पूर्व में टिहरी बाँध से प्रभावित विस्थापित ग्रामीणों के शेष परिसंपत्तियों का भुगतान किया जाय, जिस गाँव के 75 प्रतिशत ग्रामीण पात्रता की श्रेणी में आते हैं। उस गाँव की शेष 25 प्रतिशत प्रभावितों को भी पात्रता का लाभ दिए जाने संबंधी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने नियमनुसार कार्यवाही का आवश्वासन दिया। नई टिहरी निवासी 66 वर्षीय शांति देवी ने आवास दिलाये जाने, ब्लॉक रोड चम्बा निवासी पूना रतूड़ी ने उनके स्वर्गीय पति/ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी की पेंशन उन्हें दिलाने आदि शिकायतें जनता दर्शन कार्यक्रम में दर्ज की गई।
इस अवसर पर डीएफओ टिहरी वीके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निर्मल शाह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केएस नेगी, महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएस रावत के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।