सेवा टीएचडीसी व हितायु लोक कल्याण समिति के सहयोग से नागदेव पथल्ड विकास खण्ड चम्बा मे 06 माह के निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का विधिवत शुभारंभ
सेवा टीएचडीसी व हितायु लोक कल्याण समिति के सहयोग से नागदेव पथल्ड विकास खण्ड चम्बा मे 06 माह के निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का विधिवत शुभारंभ
सेवा टीएचडीसी के वित्तीय मार्गदर्शन मे हितायु लोक कल्याण समिति नागनी के सहयोग से बुद्धवार को नागदेव पथल्ड विकास खण्ड चम्बा मे 06 माह के निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का विधिवत शुभारंभ हो गया प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ संयुक्त रूप से स्यूल की प्रधान अनीता देवी कुडियाल गांव की प्रधान चिन्ता देवी रा इ कालेज नागदेव पथल्ड के अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र विजल्वाण व समिति के सचिव दिवाकर पैन्यूली ने किया , समिति के सचिव दिवाकर पैन्यूली ने कहा कि इस केन्द्र पर 06 माह तक 30 प्रतिभागियों को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जायेगा समिति के सचिव दिवाकर पैन्यूली ने कहा कि सेवा टीएचडीसी के वित्तीय सहयोग से आसपास के क्षेत्रों मे भी इस तरह के सेवा व सामाजिक कार्यों को शुरू करवाने का प्रयास किया जायेगा इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह प्रशिक्षिका सरिता देवी सहायिका प्रमिला पपेन्द्र गुसांई श्रीदेव सकलानी समिति की उपाध्यक्ष अनीता पैन्यूली कार्यक्रम समन्वयक उमा देवी प्रमिला चौहान शिवानी शैला विमला सुरमा देवी सुनीता नकोटी रीना सिमरन सलोनी साक्षी अनीषा प्रियंका हेमलता के साथ ही तमाम प्रशिक्षणार्थी व ग्रामीण उपस्थित थे,