नई टिहरी में नगर पालिका बोर्ड का ऐतिहासिक शपथ ग्रहण, विकास की नई गाथा लिखने का संकल्प
नई टिहरी में नगर पालिका बोर्ड का ऐतिहासिक शपथ ग्रहण, विकास की नई गाथा लिखने का संकल्प

नई टिहरी। बौराड़ी स्टेडियम आज ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना, जब नगर पालिका परिषद नई टिहरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और वार्ड सभासदों ने शपथ लेकर विकास की नई यात्रा का शुभारंभ किया। इस भव्य समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत और 11 वार्डों के सभासदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर टिहरी उपजिलाधिकारी ने सभी को शपथ दिलाई और आश्वासन दिया कि प्रशासन विकास कार्यों में हर संभव सहयोग देगा।
शहर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प
शपथ ग्रहण के बाद नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने अपने जोशीले संबोधन में कहा की यह सिर्फ एक शपथ नहीं, बल्कि शहर के हर नागरिक से किया गया वादा है। हमारा लक्ष्य सिर्फ कुर्सी पर बैठना नहीं, बल्कि नई टिहरी को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। हर वार्ड में बुनियादी सुविधाएं मजबूत होंगी, स्वच्छता, सड़कें, जल आपूर्ति और अन्य विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। हम हर चुनौती का जवाब विकास से देंगे।”
जनता का अभूतपूर्व समर्थन, शहरवासियों में नई उम्मीद
बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित इस भव्य समारोह में भारी संख्या में शहरवासी, गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। समारोह में गूंजते तालियों के शोर ने यह साफ कर दिया कि जनता नए बोर्ड से बहुत उम्मीदें लगाए बैठी है।
अब नजरें इस पर टिकी हैं कि नवनिर्वाचित बोर्ड अपने वादों को कितनी तेजी से अमल में लाता है। नई टिहरी के नागरिकों को भरोसा है कि आने वाले पांच साल शहर के सर्वांगीण विकास के होंगे, और टिहरी एक नए युग की ओर कदम बढ़ाएगा।