उत्तराखंड

खुशखबरी: जिला प्रशासन के प्रयासो से इस दिन होगा जिला मुख्यालय में रोजगार मेले का आयोजन

रोजगार मेले का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ऑनलाईन किया जाना प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्ताव ने बताया कि इस वृहद रोजगार मेले में देश-विदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियां प्रतिभाग करने जा रही है।

नई टिहरी/10 दिसम्बर जिला प्रशासन के प्रयासो से आगामी 16 दिसम्बर 2021 को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय प्रताप इण्टर कालेज बौराडी में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ऑनलाईन किया जाना प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्ताव ने बताया कि इस वृहद रोजगार मेले में देश-विदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियां प्रतिभाग करने जा रही है। उन्होने जनपद के बेरोजगार युवाओं से वृहत रोजगार मेले के इस सुअवसर का भरपूर लाभ लेने की अपेक्षा की है। उन्होने कहा कि जनपद का कोई भी युवा वृहद रोजगार मेले में अपनी योग्यता के अनुरुप नौकरी पा सकता है। 

 कौशल विकास योजना के अन्तर्गत सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में आयोजित होने वाले वाले वृहद रोजगार मेले में देश-विदेश की चार सौ से अधिक कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें से अबतक 40 कम्पनियों द्वारा रोजगार मेले में उपस्थित होने की बात कही है जबकि अन्य कम्पनियों से वार्तालाप की प्रक्रिया जारी है। जिलाधिकारी ने कहा कि रोजगार मेले में अधिक से अधिक कम्पनियों को बुलाये जाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जनपद के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी/रोजगार मिल सके। जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभागी कम्पनियों/नियोजकों द्वारा सीधें रोजगार एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण तथा कौशल विकास के अवसर उपलब्ध कराये जाने है। उन्होने कहा कि वृहद रोजगार मेले में पहली बार सिडकुल हरिद्वार, देहरादून और अन्य राज्यों के औद्योगिक संस्थानों, स्थानीय होटल व्यवसायियों के आने की सम्भावना है। जिसमें अपोलो होम केयर, फार्मा एकेडमी, टाटा स्ट्राइव, एडीको, स्वीगी, रॉकमैन, स्पेस इण्टरनेशनल, सीपेट, इनोवा, बिरलैण्ड टैग, ताज होटल, डिवाइन रिजॉर्ट एण्ड स्पा, द टैरेसिस रिजॉर्ट, होटल चाहत, ग्रैने होटल आदि नियोजक रोजगार मेले में आमंत्रित है। जिसमें हाई स्कूल से कम, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, बी0एस0सी0 नर्सिंग, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग, एच0एम0, ए0एन0एम0, जी0एन0एम0, कम्पयूटर ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट, डिप्लोमा, चालक, सुरक्षा गार्ड/सुपरवाईजर आदि शैक्षिक एवं व्यवसायिक योग्यताधारियों को संवैतनिक रोजगार/ट्रेनिंग के साथ रोजगार के सैकडों अवसर उपलब्ध है। वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से कम व 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। रोजगार मेले में प्रतिभाग हेतु अभ्यर्थी सीधे अपना ऑनलाईन पंजीकरण भारत सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर करवा सकते हैं। उन्होने बातया कि रोजगार मेले में प्रतिभागियों की सुविधा हेतु अवेदन पत्र समस्त विकासखण्ड कार्यालयों में उपलब्ध है। इसके अलावा आवेदन पत्र जिला सेवायोजन कार्यालय नई टिहरी से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा छायाप्रतियों सहित लाना आवश्यक है। मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय/यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 01376-232497, 9557992155, 7500946904 व 9927216751 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button