उत्तराखंड

लम्बित ऋण अवेदनों का 15 दिन के भीतर निस्तारण करना सुनिचित करें बैंक शाखा प्रबंधक जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नई टिहरी/10 दिसम्बर शाखा प्रबंधक बैंक स्तर पर लम्बित ऋण अवेदनों का 15 दिन के भीतर निस्तारण करना सुनिचित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी इवा अशीष श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय सभागार में अयोजित बैंकर्स की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की तैमासिक बैठक में दिये। जिलधिकारी ने बैंकर्स को यह भी निर्देश दिये कि किसान क्रेडिट कार्ड में भूमि के अलावा किसानों के पशुधन की लिमिट की अंकित की जाए ताकि काश्तकारों को बैंक ऋण और अधिक सुगमता से प्राप्त हो सके। जनपद दुरस्थ गांवों में वित्तीय साक्षरता लाने के लिए जिलाधिकारी बैंकर्स को माह में कम से कम एक वित्तीय साक्षरता शिविर अनिवार्य रुप से लगाये जाने के निर्देश दिये हैं। लीड बैंक अधिकारी कपिल मारवाह ने बताया कि माह सितम्बर में जिला सहकारी बैंक द्वारा 100, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा 12, पीएनबी द्वारा 51, एसबीआई द्वारा 25 वित्तीय साक्षरता कैम्पों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें 2090 लोगो को जागरुक किया गया। वार्षिक ऋण योजना की खराब स्थिति 40 प्रतिशत के सापेक्ष केवल 23.88 प्रतिशत होने पर जिलाधिकारी कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि बैंक स्तर पर लम्बित ऋण अवेदनों के निस्तारण से स्थिति में सुधार लाया जा सकता है इस हेतु बैंकों को मनोयोग के साथ कार्य करने की आवश्यता है। ऋण जमा अनुपात में जिला सहकारी बैंक की सबसे अच्ची प्रगति पर जिलाधिकारी ने सराहना की वहीं अन्य बैैंको एसबीआई, पीएनबी, आईडीबीआई को आगामी 31 दिसम्बर तक प्रगति लाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 487 आवेदन बैंको भेजे गये जिसमें से 229 पर सैद्वान्तिक स्वीकृति, 94 डिसबर्स, जबकि 201 आवेदन बैंक स्तर पर लम्बित है। जिलाधिकारी शाखा प्रबंधकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि 31 दिसम्बर तक प्रगति नहीं लाने पर सम्बन्धित के प्रति कार्यवाही हेतु उच्च स्तर पर पत्राचार किया जायेगा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एनआरएलएम, एनयूएलएम, वीसीएमजीपीवाई के तहत वाहन व गैर वाहन मदों, होम स्टे, स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान, पीएम स्वनिधि, केेसीसी, कृषि ऋणों की प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में सीडीओ नमामि बंसल, पीडी आनन्द भाकुनी, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ पीएस रावत के अलावा विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button