Tehri Garhwal
हरेला पर हरियाली की सौगात, प्रतापनगर तहसील परिसर और 110 स्थलों पर पौधारोपण”
हरेला पर हरियाली की सौगात, प्रतापनगर तहसील परिसर और 110 स्थलों पर पौधारोपण"

आज बुधवार 16 जुलाई को हरेला पर्व के अवसर
‘हरेला का त्यौहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओं, एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत राजस्व विभाग तहसील प्रतापनगर जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा तहसील एवं उपजिलाधिकारी कार्यालय परिसर प्रतापनगर में तहसील के अंतर्गत स्थित 110 मतदेय स्थलों पर संबंधित बी एल लो एवं सुपरवाइजर की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।
Advertisement...
इस अवसर पर नींबू, माल्टा, संतरा, आदि फलदार प्रजातियों के कुल 460 संख्या में पौधारोपण किया गया, साथ ही उपस्थित लोगों को वृक्षों के महत्व और उनकी रक्षा के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम मे तहसीलदार प्रतापनगर आनंद पाल, कानूनगो अनिल थपलियाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।