पूर्व सैनिकों ने शहीद गबर सिंह नेगी स्मारक पर सीडीएस रावत को दी श्रद्धांजलि
पूर्व सैनिकों ने कहा सीडीएस बिपिन रावत का निधन देश के लिए बड़ी क्षति
रघुभाई जड़धारी
चंबा।
सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर पूर्व सैनिकों, जनप्रतिनिधियों व नगर के व्यापारियों ने शहीद गबर सिंह नेगी स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। स्मारक पर सबसे पहले सीडीएस बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित किए, उसके बाद स्मारक स्थल पर पहुंचे सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर सीडीएस रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के अन्य दिवंगत हुए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। स्मारक पर पहुंचे लोगों ने बिपिन रावत अमर रहे और भारत माता की जय के खूब नारे लगाए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत का निधन पूरे देश के लिए बड़ी क्षति है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे ना हों। इस मौके पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष देव सिंह पुंडीर और वीसी गबर सिंह नेगी मेला समिति के अध्यक्ष इंद्र सिंह नेगी ने सीडीएस रावत का निधन देश के लिए बड़ी क्षति बताया और कहा कि वे उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के गौरव थे। आज उनका हमारे बीच में न होना दुखदाई है। इस मौके पर पूर्व सैनिक बलवंत सिंह पुंडीर, कृष्णा ममगाईं, कमल सिंह नेगी, महिपाल सिंह सजवाण, सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, विकास बहुगुणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय रावत, रुकम सिंह नेगी, चंद्रशेखर तिवारी आदि व्यापारी जनप्रतिनिधि और पूर्व सैनिक मौजूद थे। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी शहीद स्मारक पर पहुंचकर वहां सीडीएस बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश की सेना में उनका योगदान का याद रखा जाएगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह रावत, कुसुम नेगी, बुद्धि सिंह पुंडीर, जगदंबा बेलवाल आज मौजूद रहे।