
पांचवी विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से शुरू हो रहा है। सरकार गठन के बाद अब तक किसी भी मंत्री को विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है। ऐसे में सरकार के सामने विधानसभा सत्र में सरकार की ओर से जवाब देने के लिए विधायी और संस्दीय कार्यों की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को दी गई है।
बड़ा सवाल यह है क्या सरकार फिलहाल विभागों का बंटवारा नहीं करने जा रही है। सभी की निगाहें मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर लगी हुई है। मंत्री भी अपने मनपसंद विभागों के लिए लॉबिंग में जुटे हुए हैं। अब देखना होगा कि सीएम धामी किस तरह से विभागों का बंटवारा करते हैं।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्त, ऊर्जा और लोक निर्माण सरीखे अहम विभाग अपने पास रख सकते हैं। संभावना यह भी जताई जा रही है कि पुराने मंत्रियों को इस बार नए विभागों का आवंटन हो सकता है।