प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत दिनांक 01 मई, 2022 को जनपद टिहरी गढ़वाल तहसील धनोल्टी के (माँ सुरकण्डा देवी मन्दिर) कद्दूखाल पहुंचेंगे।जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित कार्यक्रमानुसार मा. मुख्यमंत्री जी 11ः35 बजे आर्मी हैलीपैड रायवाल देहरादून से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11ः55 बजे अस्थाई हैलीपैड आलूचक फार्म, उद्यान विभाग धनोल्टी टिहरी गढ़वाल पहुंचेंगे, जहां से समय 12ः00 बजे कार/पैदल मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 12ः15 बजे सुरकण्डा देवी पहुंचेंगे तथा पर्यटन विभाग के माध्यम से निर्मित सुरकण्डा देवी मन्दिर रोपवे का शुभारम्भ करेंगे। समय 12ः55 बजे मा. मुख्यमंत्री जी सुरकण्डा देवी से कार/पैदल मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 13ः10 बजे अस्थाई हैलीपैड आलूचक फार्म, उद्यान विभाग धनोल्टी टिहरी गढ़वाल पहुंचेंगे तथा 13ः15 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा जी.टी.सी. हैलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल इवा आशीष द्वारा मा. मुख्यमंत्री जी के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, मंच/पण्डाल, खाद्य सामग्री, अग्निशमन सुरक्षा उपकरण आदि व्यवस्थाओं हेतु अधिकारी नामित किये गये हैं। उन्होंने समस्त अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा से अपने-अपने दायित्वों का निर्वह्न करने के आदेश दिये।