पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी से कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने की मुलाकात
पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी से कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने की मुलाकात
देहरादून, 11 जून 2024 उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने आज पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल, श्री भगत सिंह कोश्यारी से उनके देहरादून आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार के गठन पर एक दूसरे को बधाई दी।
डॉ. अग्रवाल ने श्री कोश्यारी से मुलाकात के दौरान उनके मार्गदर्शन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तराखंड की राज्य सरकार ने कई ऐतिहासिक और अभूतपूर्व फैसले लिए हैं। इन निर्णयों के परिणामस्वरूप, राज्य की जनता ने पांचों लोकसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी को समर्पित कर दी हैं, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार केंद्र की बागडोर संभालने का अवसर मिला है।”
श्री कोश्यारी ने भी डॉ. अग्रवाल के कार्यों की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास में डॉ. अग्रवाल का योगदान महत्वपूर्ण रहा है और उनके प्रयासों से राज्य में अनेक सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं।
यह मुलाकात राज्य की राजनीति में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें आगामी योजनाओं और विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई। डॉ. अग्रवाल ने विश्वास जताया कि श्री कोश्यारी के अनुभव और मार्गदर्शन से उत्तराखंड को और प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जा सकेगा।
इस मुलाकात से राज्य की जनता के बीच सकारात्मक संदेश गया है और यह साबित हुआ है कि प्रदेश की सरकार अपने वरिष्ठ नेताओं के अनुभव और सलाह को प्राथमिकता देती है, जिससे विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।