टिहरी में भाजपा की हुंकार, धामी ने दिखाया विकास का विजन, जनता से मांगा समर्थन
टिहरी में भाजपा की हुंकार, धामी ने दिखाया विकास का विजन, जनता से मांगा समर्थन

टिहरी: जैसे-जैसे नगर निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, भाजपा का चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी के गणेश चौक में भाजपा प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी के समर्थन में एक भव्य जनसभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री धामी ने टिहरी से अपने विशेष लगाव का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्र में कई विकास कार्य अभी होने बाकी हैं। उन्होंने कहा की टिहरी झील के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उत्तराखंड में 28 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
जनसभा में उन्होंने तिवाड गांव को पर्यटन ग्राम का भी जिक्र किया जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें। धामी ने राज्य में महिलाओं के लिए आरक्षण, दंगा रोधी कानून, और नकल विरोधी कानून जैसे बड़े सुधारों पर भी बात की। उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने और बाबा केदारनाथ के विकास कार्यों का भी उल्लेख किया।
मुख्यमंत्री ने टिहरी झील को पर्यटन मानचित्र में स्थान दिलाने और उत्तराखंड को एक अग्रणी राज्य बनाने की बात कही। उन्होंने जनता से अपील की कि वे 23 जनवरी को भाजपा के प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी ने भी अपनी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनके विजन संकल्प पत्र में दर्ज सभी योजनाओं को मुख्यमंत्री के सहयोग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने टिहरी में व्यापार को बढ़ावा देने, रोपवे निर्माण, खेल मैदान और मल्टी हॉल की सुविधाएं विकसित करने की भी बात कही।
टिहरी में भाजपा की इस जोरदार जनसभा ने चुनावी माहौल को और भी गर्म कर दिया है। अब देखना यह है कि जनता किस तरह से भाजपा के इस आह्वान का जवाब देती है।