उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में टिकट को लेकर मंथन किया जाएगा और प्रत्याशियों को छांटा जाएगा। इस बैठक में उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत बैठक में पहुंचे है। लेकिन हरक सिंह रावत एक बार फिर से चर्चाओं में आए। जी हां क्योंकि इस बैठक में हरक सिंह रावत नहीं पहुंचे। जिससे एक बार फिर से सवाल उठ रहा है कि क्या हरक फिर से नाराज हो गए हैं?
आपको बता दें कि टिकटों के आवंटन से ठीक पहले भाजपा संगठन की आज बड़ी बैठकें हैं। अभी कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है। वहीं दोपहर 3:00 बजे चुनाव समिति की भी महत्वपूर्ण बैठक होगी। जनपद पदाधिकारियों से फीडबैक के बाद में भाजपा जल्द प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी। पैनल तैयार करके संसदीय बोर्ड को रिपोर्ट दी जाएगी।