Tehri Garhwalपर्यटनसामाजिक

ओणेश्वर महादेव मंदिर समिति का बड़ा निर्णय अब तीन दिन का होगा महाशिवरात्रि मेला, निशुल्क मिलेगी दुकान लगाने के लिए जगह

ओणेश्वर महादेव मंदिर समिति का बड़ा निर्णय अब तीन दिन का होगा महाशिवरात्रि मेला, निशुल्क मिलेगी दुकान लगाने के लिए जगह

लंबगांव, ओणेश्वर महादेव मंदिर समिति की बैठक कल  ओणेश्वर महादेव मंदिर में संपन्न हुई महाशिवरात्रि के मेले के आयोजन को लेकर गहन चर्चा की गई। मेला 17 से 19 फरवरी तक देवल गांव स्थित ओणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में लगाया जाएगा। निर्णय लिया कि पूर्व में यह मेला दो दिनों के लिए आयोजित होता था। लेकिन अब हर साल मेलावधि तीन दिन की होगी। इस दौरान मंच बनाने, साज-सज्जा, मुख्य अतिथि सहित वाहन पार्किंग को लेकर चर्चा की गई।प्रतापनगर ब्लॉक की ओण पट्टी के देवल गांव में ओणेश्वर महादेव मंदिर समिति की बैठक अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने महाशिवरात्रि मेले के सफल आयोजन के लिए जिला और तहसील प्रशासन से सहयोग की अपील की। मेले में श्रद्धालुओं की अनुमानित भीड़ को देखते हुए जल संस्थान से मेला स्थल पर टैंकर की व्यवस्था करने, लोनिवि को सड़क मरम्मत और पार्किंग, एसएसपी से सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर पत्राचार किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बरफ चंद रमोला और चंद्रमोहन आर्य को जिम्मेदारी दी गई। कहा कि उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही शिक्षण संस्थाओं के छात्र भी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। दुकान लगाने के लिए निशुल्क जगह दी जाएगी जबकि चर्खी आदि के लिए रेट निश्चित किए जाएंगे। जल्द मुख्य अतिथि सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को बुलाने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। इस मौके पर श्याम सिंह राणा, सरोप सिंह राणा, महावीर पंवार, उम्मेद सिंह पंवार, शिव सिंह पोखरियाल, कुशाल रमोला, ग्राम प्रधान मुधबाला, गंगा चंद रमोला, ऋकेश्वर प्रसाद, साहब सिंह रावत, कमल लाल, दीपक रांगड़, तोता सिंह, वीरचंद रमोला, दिनेश नौटियाल, विकास नौटियाल, आरती देवी, मधु रावत, गजेंद्र रावत, त्रेपन सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button