राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज नागनी में जागरूकता और प्रतिभा को प्रोत्साहन का आयोजन
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज नागनी में जागरूकता और प्रतिभा को प्रोत्साहन का आयोजन

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज, नागनी (विकासखंड चंबा) में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ममता लेखक ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रों का एनीमिया परीक्षण कर उनकी सेहत का ख्याल रखने का संदेश दिया।
कानूनी अधिकारों पर जागरूकता
कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रश्मि बिष्ट ने बालिकाओं को महिलाओं से संबंधित कानूनी अधिकारों और वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं को समाज में आत्मनिर्भर और जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया।
प्रतिभा का प्रदर्शन और सम्मान
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में “बेटियों को आशीर्वाद” विषय पर छात्रों ने अपनी कला और सोच का प्रदर्शन किया।
निबंध प्रतियोगिता में योगिता ने प्रथम, प्राची ने द्वितीय और सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, पेंटिंग प्रतियोगिता में सिमरन, तनिषा और सोनिया को प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत कर उनकी मेहनत और प्रतिभा को सराहा गया।
विशेष अतिथियों की भागीदारी
कार्यक्रम का संचालन जगदीश ने किया, जबकि स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने अपने विचार साझा किए। मिशन शक्ति से जुड़े विकास, सुपरवाइजर भागीरथी, कविता, मधु और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. विजय बहुगुणा और उनकी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत कदम
यह कार्यक्रम बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम प्रयास था। ऐसे आयोजन बालिकाओं को न केवल जागरूक बनाते हैं बल्कि उनके अंदर आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं।