बड़ी खबर : मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। देहरादून समेक मैदानी और पहाड़ी जिलों में धूप खिलाी हुई है। धूप खिलने से मैदान में गर्मी का एहसास होने लगा है तो वहीं पहाड़ी जिलों में ठिठुरन कम हो गई है। बर्फबारी के कारण जहां मौसम ठंडा हो गया था तो एक बार फिर से ऐसी ही संभावना बन रही है. जी हां मौसम विभाग के अनुसार 6 और 7 मार्च को बारिश, बर्फबारी की आशंका है।
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की से हल्की बारिश, गर्जना के साथ बारिश, बर्फबारी की संभावना जताई है तो वहीं शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है। मौसम विभाग के अनुसार 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 8 मार्च को उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार पांच मार्च व आठ मार्च को राज्य में दो ताजा पश्चिमी विछोभ से मौसम परिवर्तन की उम्मीद है।