टिहरी 07 जनवरी,
कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने हेतु आज जिला कार्यालय सभागार नई टिहरी में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल श्री अशोक कुमार की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति (निगरानी समिति) की बैठक आयोजित की गई। सचिव श्री कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों से कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने एवं नये ओमिक्रॉन वेरियंट को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेम्पिलिंग बढ़ाये, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे, जेल, स्कूलों, पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, पंचायत भवन, बस अड्डों, सार्वजनिक स्थानों आदि पर कोविड संक्रमण रोकथाम एवं बचाव संबंधी जन- जागरूकता प्लैक्सी, बैनर, पोस्टर लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर एवं तहसील स्तर पर आयोजित होेने वाली बैठकों मंे भी जागरूक करें। चैक पोस्टों पर या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से, कूड़ा वाहन के माध्यम से वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि धनोल्टी में चैकिंग बेरियर लगाना सुनिश्चित करें।
उपजिलाधिकारी सदर टिहरी अपूर्वा सिंह ने बताया कि कोविड के मध्यनजर कोविड पॉजिटिव वालों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी जायेगी। हर पोलिंग स्टेशन में थर्मल मशीन की व्यवस्था होगी। नोमेशन के दिन चेम्बर में 02 व्यक्ति ही आ सकेंगे, साथ ही नोमिनेशन फाइल के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में प्रतिदिन लगभग 600 सैम्पिलिंग हो रही है। इसके साथ ही 05 टूनेट मशीन है, 87 एक्टिटिव कोविड केयर सेंटर, 04 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, 34 सरकारी जनरल एम्बुलेंस, 22 एम्बुलंेस 108, 01 लाइफ सपोर्ट ऑक्सीजन एम्बुलेंस है। बताया गया कि दवाईयां पर्याप्त मात्रा में है, मेडिकल स्टाफ को दुबारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, 15 से 18 साल के बच्चों का 46.38 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। 18 प्लस में प्रथम डोज 97.19 प्रतिशत जबकि द्वितीय डोज 77.92 प्रतिशत हो चुकी है। उनके द्वारा नीक्कू बेड, पीक्कू बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, बाहर से आये लोगों की भी जानकारी दी गई। पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टिंेसिंग में चालान की कार्यवाही चल रही है। नगर पालिका द्वारा बताया गया कि रविवार को सरकारी कार्यालयों में तथा बुधवार को मार्केट में सेनिटाइज किया जा रहा है। कूड़ा वाहन से कोविड संक्रमण बचाव जन-जागरूक किया जा रहा है। आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुष सुरक्षा किट वितरित की जा रही है अब तक 24 हजार 990 किट बांटी गई है। परिवहन विभाग द्वारा वाहनों में सेनिटाइज किया जा रहा है। पंचायती राज द्वारा विधान सभा निर्वाचन चौपाल कार्यक्रम में जागरूक किया जा रहा है।
बैठक में अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन संजय घिल्डियाल, एसीएमओ डॉ. एल.डी. सेमवाल, डीईओ बेसिक एस.एस.बिष्ट, आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. डी.पी. कोठियाल, डीएसओ अरूण वर्मा सहित संबंधित सदस्य/अधिकारी उपस्थित रहे