सूत न कपास जुलाहों में लठ्ठम लठ।
विधानसभा चुनाव के परिणाम दस मार्च को आयेंगे तभी पता चलेगा कि उत्तराखंड में नई सरकार किस पार्टी की बनेगी। पर कांग्रेसियो में मुख्यमंत्री बनने के लिए खुली लड़ाई तेज हो गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह कहते हुए शुरुआत की कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा या घर बैठूंगा। यह भी बताया जा रहा है कि यह उनकी कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाने की रणनीति है। वे दो कदम आगे और दो कदम पीछे हटने की चाल चल रहे हैं।
कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दूसरे दावेदार प्रीतम सिंह हैं। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पलटवार किया कि मुख्यमंत्री का फैसला आलाकमान करेगा तो हरीश रावत ढ़ीले पड़ गए। आलाकमान से पंगा लेना मंहगा पड़ सकता है, इसलिए अभी यह दावा करना बेवकूफी होगी कि सरकार इस दल या उस पार्टी की बनेगी। पूर्ण बहुमत की होगी या अल्पमत की। ऐसे में कांग्रेस नेताओं के बीच मुख्यमंत्री पद के लिये टांग खिंचाई मजाक का विषय बन गई है। कहा जा रहा है सूत न कपास कांग्रेस में लठ्ठम-लठ।