उत्तराखंड में पुलिस दूरसंचार विभाग में निकली है भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी, जल्दी करें आवेदन
उत्तराखंड से पुलिस की वर्दी पहनने की चाह रखे युवाओं के लिए और बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खबर है। कई सालों से युवा पुलिस विभाग में भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। वो इंतजार अब खत्म हो गया है। जी हां बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस दूरसंचार विभाग में हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अगर आप कई सालों से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो आवेदन जरुर करें।
आपको बता दें कि आयोग द्वारा कुल 272 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 फरवरी 2022 है। जो जरा सी भी देर ना कीजिए और तुरंत आवेदन को भरें। आपको बता दें कि आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं। उत्तराखंड पुलिस दूरसंचार विभाग में हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए अंग्रेजी, गणित और फिजिक्स विषयों के साथ 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष निर्धारित है। वहीं कुछ अन्य शारीरिक मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं। जो की भर्ती अधिसूचना में चेक किए जा सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। जिसमें उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 2 घंटे के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। भर्ती के नोटिफिकेशन की डायरेक्ट लिंक नीचे दी जा रही है।