देश-विदेश
15 साल से 18 साल की आयु के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, इस दिन से होगी शुरुआत
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करते हुए बड़ा एलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब 15 से 18 साल के किशोरों को भी कोविड रोधी वैक्सीन लगाई जाएगी। गौरतलब है कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (DGCI) ने आज ही भारत बायोटेक की 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए टीके को मंजूरी दी है। साथ पीएम मोदी ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन की प्रिकाशनरी डोज लगाई जाएगी। इसकी शुरुआत 10 जनवरी से होगी।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा। 2022 में 3 जनवरी को सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी।