टिहरी : गुरु कैलापीर देवता का उत्तरकाशी भ्रमण: श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत
टिहरी : गुरु कैलापीर देवता का उत्तरकाशी भ्रमण: श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत
(मनमोहन सिंह टिहरी)
पौराणिक तीर्थ धाम बूढ़ाकेदार क्षेत्र के आराध्य देव गुरु कैलापीर देवता अपने 51-चेले और 52 बीरों के साथ टिहरी और उत्तरकाशी जिलों के 180 गांवों की धार्मिक यात्रा पर निकले। आज इस यात्रा के दौरान उत्तरकाशी जिले के गजणा कठूड के चौदियाट, चौरंगी, बाडागडी अलेथ, किशनपुर और मानपुर गांवों में देवता का भव्य स्वागत किया गया।
गुरु कैलापीर देवता का फूल मालाओं और भक्ति से लबालब माहौल में स्वागत हुआ। श्रद्धालुओं ने देवता के समक्ष क्षेत्र की कुशलता और समृद्धि की प्रार्थना की। इस मौके पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और हर कोई अपने आराध्य देव के दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए उत्सुक दिखा।
इस धार्मिक आयोजन में बूढ़ाकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, सचिव धीरेंद्र नौटियाल, शिव शरण नंद सेमवाल, विक्रम सिंह तोमर, सुशील सेमवाल, सनोप राणा, महेश चंद्र, मधुसूदन बहुगुणा, लोकेंद्र सिंह रावत, बवान सिंह बिष्ट, प्रकाश राणा, मुकेश नाथ, अरविंद सेमवाल, भगवत सिंह बिष्ट, मालचंद सिंह बिष्ट, और वीरेंद्र सिंह बिष्ट सहित कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।
समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी ने बताया, “गुरु कैलापीर देवता की यह यात्रा हमारे क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करती है, बल्कि ग्रामीणों के बीच आपसी भाईचारे और समर्पण की भावना को भी प्रोत्साहित करती है।”
गांव-गांव में उत्सव का माहौल रहा और ग्रामीणों ने बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ अपने इष्ट देवता का स्वागत किया।
गुरु कैलापीर देवता की यह यात्रा आने वाले दिनों में और भी गांवों का दौरा करेगी, जिससे क्षेत्र के लोगों में धार्मिक उत्साह और भक्ति की भावना और प्रबल होगी।