Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी : गौतम नेगी बने लेफ्टिनेंट, नई टिहरी के लिए गर्व का पल, दें बधाई

टिहरी : गौतम नेगी बने लेफ्टिनेंट, नई टिहरी के लिए गर्व का पल, दें बधाई

नई टिहरी, (मुकेश रतूड़ी): नई टिहरी के गौतम नेगी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है। शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान गौतम के कंधों पर लेफ्टिनेंट के सितारे लगाए गए, जिससे उनके और उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा।

गौतम नेगी का परिवार पहले से ही सैन्य परंपराओं से जुड़ा हुआ है। उनके दादा धर्म सिंह नेगी और पिता विनोद सिंह नेगी भी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं। उनकी माता कुंती नेगी जिला सहकारी बैंक, नई टिहरी में कार्यरत हैं। गौतम की शिक्षा का सफर भी बेहद प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी से कक्षा 10 और 12 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शीर्ष स्थान प्राप्त किया और बाद में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर, बादशाहीथौल से बीएससी की डिग्री हासिल की।

गौतम ने सीडीएस परीक्षा पास कर उन सभी को गलत साबित कर दिया जो मानते हैं कि केवल बड़े शहरों में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जा सकती है। गौतम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और बड़ी बहनों, पूजा और अंजलि को दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया और प्रोत्साहित किया।

पासिंग आउट परेड के बाद गौतम ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “भारतीय सेना में अधिकारी बनना मेरा सपना था और मैंने इसके लिए कक्षा 10 से ही तैयारी शुरू कर दी थी। मेरी सफलता में मेरे परिवार का महत्वपूर्ण योगदान है, जिन्होंने मुझे हर संभव सहायता और प्रेरणा दी।”

गौतम की इस उपलब्धि से नई टिहरी के निवासियों में गर्व की लहर दौड़ गई है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी जा रही हैं। गौतम नेगी की कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत और समर्पण से पीछे नहीं हटते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button