प्रतापनगर : ओणेश्वर महादेव मंदिर में तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ, मेला समिति अध्यक्ष ने की सरकार से ये मांग
प्रतापनगर : ओणेश्वर महादेव मंदिर में तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ, मेला समिति अध्यक्ष ने की सरकार से ये मांग
टिहरी जिले के प्रताप नगर तहसील के देवल गांव में ओणेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व पर तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ आज ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने किया तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान ओणेश्वर महादेव में पूजा अर्चना कर जलभिषेक किया और अपनी मनोकामनाओं को साकार किया। मेले में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्रों को मेला समिति के सदस्यों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
वही ओणेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने सरकार से मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित करने की मांग की,
मेले का शुभारंभ करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने कहा की मेला न केवल धार्मिक उत्सव का परिचय देता है, बल्कि समाज को एक साथ लाने और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने का भी अवसर प्रदान करता है। मेला समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया कि कल मेले के दूसरे दिन जौनपुरी टीम द्वारा संस्कृत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील की मेले में आकर भगवान ओणेश्वर महादेव का आशीर्वाद ले।