Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

टिहरी : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष एवं जिला जज श्री योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर आज दिनांक 08.03.2024 को प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी द्वारा विकाशखण्ड चम्बा के ग्राम धारकोट टिहरी गढ़वाल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी द्वारा ग्रामसभा की उपस्थित महिलाओं व बच्चो को उनसे सम्बंधित कानून की जानकारी व उनसे किस प्रकार से अपना बचाव करना है व नेशनल लीगल एड हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में थाना चम्बा के उपनिरीक्षक वर्षा रमोला ने  ऑनलाइन धोखाधड़ी एवं सोशल मीडिया फ्रॉड के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उससे बचने के उपायों पर चर्चा की गई,तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय बादशाहीथौल के विधि संकाय के प्रोफेसर श्री यस0के0चतुर्वेदी ने महिलाओं से सम्बंधित कानूनी जानकारी प्रदान की गई,और ग्रामसभा की प्रधान श्रीमती निवेदिता परमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज मे हमारी महिलाओं को क्या क्या परेसानी आदि सहन करनी पड़ती है उसकी जानकारी दी गई,इस अवसर पर प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मिंया,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्वयंसेवी व ग्रामसभा के सैकड़ों महिलाएं आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button