शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सरकार को विपक्ष ने इस मसले पर घेरा
उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। वहीं बता दें कि जैसी ही सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरु हुई विपक्ष ने सरकार को बेरोजगारी के मसले पर सदन में घेरा।
कांग्रेस विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने सरकार से पूछा कि क्या राज्य में इस समय बेरोजगारी दर अपने सर्वोच्च स्तर पर? श्रम मंत्री हरक सिंह के जवाब पर काज़ी निज़ामुद्दीन ने सवाल उठाए। सदन में निजी एजेंसी के आंकड़े रखने पर नाराजगी जताई।
हरक सिंह रावत ने विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन के सवाल का जवाब दिया और कहा कि सरकार ने 7 लाख लोगों को रोजगार दिया।
वहीं बता दें कि 3 बजे अनुपूरक अनुदान मांगें सदन में रखा जाएगा।इसी के साथ देवस्थानम बोर्ड भंग करने के लिए विधेयक भी लाया जाएगा।