टिहरी : इस गांव में दिखा गुलदार, शिकारी ने साधा निशाना, फिर हुआ ये…

टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक की भदूरा पट्टी के भरपूरिया गांव में बच्चे को निवाला बनाने के बाद वीरवार रात को भी गुलदार लगातार दूसरी बार नजर आया है। बावजूद इसके गुलदार शूटर के निशाना साधने से पहले ही भाग निकला। जिससे वन विभाग की टीम को निराश होना पड़ा। वहीं निकटवर्ती पुजार गांव में भी सुबह गुलदार दिखने से ग्रामीण दहशत में हैं।
बता दें कि भरपूरिया गांव में बीते 26 अगस्त की शाम को गुलदार ने आंगन में खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे को निवाला बना दिया था। उसके बाद से गांव में पिंजरा लगाकर गश्ती दल और शूटर जॉय हुकिल भी तैनात किया गया था। बुधवार की रात करीब ढाई बजे गुलदार वहां दिखा। दूसरे दिन वीरवार सायं करीब साढ़े 9 बजे गुलदार ट्रैप कैमरे में कैद हो गया। गश्ती दल ने गुलदार को पिंजरे के पास देखा। गुलदार दिखते ही शूटर जॉय हुकिल निशाना साधने लगे। लेकिन तब तक गुलदार भाग गया। जिससे एक सप्ताह से गुलदार पकड़ने के लिए तैनात टीम को निराशा होना पड़ा। गश्त टीम के लीडर व वन दरोगा काशीराम थपलियाल ने बताया कि टीम द्वारा घटना के बाद से गश्त टीम लगातार गांव में चारों ओर रात को गश्त कर रही है। जिसमे ग्रामीणों का भी सहयोग मिल रहा है। रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे गुलदार पिंजरे की तरफ आते हुए ट्रैप कैमरे में कैद हुआ है। गुलदार गश्ती दल को भी नजर आया था, लेकिन शूटर के निशाना साधते ही वह भाग गया। टीम मौके पर ही मौजूद है उम्मीद है, कि गुलदार जल्द पकड़ लिया जाएगा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय रावत ने विभाग से गुलदार को जल्द ढेर करने की मांग की है। टीम में वन दरोगा रविंद्र चमोली, मोहित कुमार सैनी, सोबत सिंह बिष्ट, जय सिंह थलवाल, कविता गुसाईं, कृपाल सिंह पंवार मौजूद थे। वहीं, पुजार गांव के दिनेश जोशी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब सात बजे गांव के पास ही गुलदार दिखने के बाद से लोग दहशत में है।