टिहरी : 01 सितंबर से यहां होगी महिला होमगार्ड्स की भर्ती, पढ़िए
टिहरी : 01 सितंबर से यहां होगी महिला होमगार्ड्स की भर्ती, पढ़िए
जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स टिहरी गौतम कुमार ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद में 32 महिला होमगार्डस पदों के सापेक्ष 01 अनारक्षित मृतक होमगार्ड्स पद पर आश्रित महिला को समायोजित करते हुये शेष 31 पदों पर महिला होमगार्ड्स की भर्ती की जानी है, जिनमें महिला होमगार्ड्स के अनारक्षित के 16 पद, अनुसूचित जाति 07, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 03, अनुसूचित जनजाति 01, अन्य पिछड़ा वर्ग 04 पद शामिल हैं। बताया कि इन पदों पर केवल जनपद टिहरी गढ़वाल की स्थायी निवासी महिला अभ्यर्थियों से दिनांक 04 अगस्त से 23 अगस्त, 2023 तक निःशुल्क आवेदन पत्र मांगे गये।
उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि
23 अगस्त, 2023 तक 2934 आवेदन पत्र महिला अभ्यार्थियों के प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया को 01सितंबर, 2023 प्रात: 08 बजे से पूर्णानन्द इण्टर कालेज मुनिकीरेती में भर्ती प्रारम्भ होगी।