टिहरी : विधायक की मेहनत लाई रंग महाविद्यालय को हुआ अपना भवन नसीब
टिहरी : विधायक की मेहनत लाई रंग महाविद्यालय को हुआ अपना भवन नसीब
नई टिहरी,(मुकेश रतूड़ी) आखिरकार दो दशक के लंबे इंतजार के बाद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को अपना भवन नसीब हो गया। लंबी जद्दोजहद के बाद शासन ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बौराड़ी का भवन और भूमि महाविद्यालय के नाम पर करने का शासनादेश जारी कर दिया है। इस महाविद्यालय को प्रदेश सरकार ने मॉडल कॉलेज बनाने के लिए भी चयनित किया है। अब भवन और भूमि कॉलेज के नाम पर हस्तांतरण होने से यूजीसी, रूसा आदि से भी महाविद्यालय को विधिवत ग्रांट मिलनी शुरू हो जाएगी।
सितंबर 2003 में टिहरी बांध विस्थापित शहर नई टिहरी में पीजी कॉलेज की स्थापना हुई थी। 19 विषयों के साथ यूजी और पीजी कक्षाएं संचालित करने वाले यह प्रदेश का एकमात्र महाविद्यालय है। फौरी तौर पर महाविद्यालय को आईटीआई के भवन पर संचालित किया गया। समय बीतता गया है, लेकिन कॉलेज के नाम पर यह भवन आवंटित नहीं हो पाया है। जिस कारण यहां यूजीसी, रूसा से ग्रांट तक नहीं मिली। गत वर्ष मई में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने स्टेकहोल्डर की बैठक बुलाकर इस समस्या को हल करने का वादा किया। विधायक उपाध्याय ने जिला प्रशासन, पुनर्वास विभाग से पत्रावली तैयार कर कॉलेज से शासन को प्रस्ताव भेजा। वीरवार को सचिव विजय कुमार यादव ने जीओ जारी कर आईटीआई की 2138.85 वर्ग मीटर (एकेडमिक ब्लॉक 1630.50 और नॉर्थ ब्लॉक 495.35 वर्ग मीटर) भूमि निशुल्क पीजी कॉलेज के नाम करने के लिए उच्च शिक्षा सचिव को कार्रवाई करने कहा है। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा. डीपीएस भंडारी ने सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा, उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय समेत जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों का आभार जताया है। कहा कि अब कॉलेज का अवस्थापना और अन्य विकास आसानी से हो सकेगा। भूमि-भवन हस्तांतरण (निवारण) समिति संयोजक व सदस्यों डा. डीएस तोपवाल, डा. अरविंद पैन्यूली, डा. वीपी सेमवाल, डा. हर्ष नेगी, डा. लक्ष्मण नेगी, डा. पीसी पैन्यूली, डा. सतेंद्र ढौंडियाल, डा. गुरूपद गुसाईं, डा. सुभाष नौटियाल, डा. बीडीएस नेगी ने प्राचार्य को भूमि-भवन की पत्रावली भेंट की।
इनका क्या है कहना-
2003 में महाविद्यालय की मेरे नेतृत्व में ही स्थापना हुई थी। लेकिन 20 साल से महाविद्यालय उधार के भवन में चल रहा था। गत वर्ष मैने मामले में बैठक कर पूरी रिपोर्ट तलब की। जिसके बाद डीएम, पुनर्वास विभाग और कॉलेज ने पत्रावली तैयार की। मामले को सीएम, उच्च शिक्षा और सेवायोजन विभाग के मंत्री के सामने प्रस्तुत किया। आज इसका जीओ जारी हो गया है। पूरी टिहरी की जनता को बधाई। इस महाविद्यालय को आदर्श कॉलेज बनाया जाएगा।
-किशोर उपाध्याय, विधायक टिहरी।