टिहरी : एक्शन में जिला पंचायत अध्यक्ष, इस अधिशासी अभियंता को लगाई कड़ी फटकार
नई टिहरी (मुकेश रतूड़ी) जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में बिजली, उरेडा, परिवहन संबंधी समस्याएं प्रमुख रूप से छाई रही। आधी-अधूरी तैयारी के साथ बैठक में पहुंचने पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता और उरेडा के परियोजना अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि शिकायतें मिल रही हैं कि अधिकारी अपना फोन तक नहीं उठाते। जिस कारण जनप्रतिनिधियों को कार्य करवाने और शिकायत दर्ज करने में दिक्कत आ रही हैं।
शनिवार को आयोजित जिला पंचायत की बोर्ड अध्यक्ष सोना सजवाण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं के निराकरण को तत्पर रहें। बैठक में झूलती विद्युत तारों, लो वोल्टेज, बिल की समस्याएं उठी। सदस्य सतेंद्र धनोला ने कहा कि उनके क्षेत्र के स्कूलों में समय से बिल नहीं दिए जा रहे है और विभाग संयोजन काट रहा है। थौलधार के डांगी-क्यारी, जौनपुर के कुंड और देवप्रयाग के बुरांशी की तोक विद्युतीकरण से वंचित है। जिस पर सीडीओ मनीष कुमार ने ऊर्जा निगम के ईई अर्जुन प्रताप सिंह को निर्देश दिए कि इसकी सूची उपलब्ध कराकर डीएम से माध्यम से शासन को भेजेंगे। हितेश चौहान ने चंबा क्षेत्र में झूलती विद्युत लाइनें ठीक करने, जयवीर रावत ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कौशल के छात्रावास में सोलर लाइट हीटर लगाने, रघुवीर सजवाण, बलवंत रावत ने क्षेत्र की खराब पड़ी सोलर लाइट ठीक करने, नई लाइट लगाने की मांग की। रेखा असवाल ने क्षेत्र की विद्युत समस्या हल करने की बात कही। उरेडा के परियोजना अधिकारी एमएम डिमरी ने बताया कि इस साल जिला योजना से 50 लाख रुपये नई सोलर लाइट के लिए स्वीकृत हुए हैं, जिनका टेंडर किया जा रहा है। एआरटीओ सीपी मिश्रा ने बताया कि जिले की 246 नवनिर्मित मोटर मार्ग का सर्वे किया है, जल्द वहां वाहनों के संचालन की अनुमति मिलेगी। कहा कि नई सड़क पर भी एलपीजी गैस वाहन चलाया जा सकता है। ऐसा कोई जीओ नहीं है कि नई सड़क पर वाहन दुर्घटना होने पर इंश्योरेंस क्लेम नहीं मिलता। डीएसओ अरुण वर्मा ने कहा इस बाबत सभी गैस एजेंसियों को पत्र भेजा है। एसडीओ टिहरी वन प्रभाग राखी जुयाल ने कहा कि काणाताल में जंगल सफारी के संचालन के लिए परिवहन और वन विभाग से अनुमति लेनी जरूरी है। इस मौके पर सदस्य धनपाल नेगी, सनवीर बेलवाल, विनोद लाल, रजनीश, एएमए संजय खंडूरी, सतीश त्रिपाठी, सतीश बिजल्वाण मौजूद थे।