उत्तराखंड
टिहरी में आज कोरोना के 97 नए मामले , देखें किस ब्लॉक में आए कितने मामले
कोरोना संक्रमण के लिहाज से टिहरी जिले में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। आज रविवार को भी यहां कोरोना के 97 नए मामले आए प्रदेश के साथ-साथ टिहरी जिले में भी कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे हैं और बढ़ रहे हैं आज 4:00 बजे स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज जिले में 97 नए मामले आए हैं जिले में वर्तमान तक कुल पॉजिटिव की संख्या 16703 है जबकि वर्तमान तक स्वास्थ्य हुए मरीजों की संख्या 16092 है जिले में एक्टिव केस 530 पहुंच गए हैं विकासखंड चम्बा में आज 38 हिण्डोलाखाल में 12 फकोट मे 27 थौलधार में 04 कीर्तिनगर में 05 मामले आए है जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 2 है