15 वर्षीय बालिका घर से बिना बताए चली गई बाहर, परिजनों ने लगाई पुलिस से गुहार, पुलिस ने बालिका को यहां से किया बरामद
15 वर्षीय बालिका घर से बिना बताए चली गई बाहर, परिजनों ने लगाई पुलिस से गुहार, पुलिस ने बालिका को यहां से किया बरामद

टिहरी पुलिस से बड़ी खबर सामने आ रही है पुलिस ने यहां एक नाबालिक को ग्रेटर नोएडा उ0प्र0 से बरामद कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 01.09.2023 को थाना मुनिकीरेती में राधा (काल्पनिक नाम) द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र लगभग 15 वर्ष के घर से बिना बताये कहीं चले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 76/2023 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती टि0ग0 के सुपुर्द की गयी।
प्रकरण नाबालिग बालिका से सम्बन्धित होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशा पर प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में नाबालिग बालिका की बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी गठित टीम द्वारा नाबालिग अपह्ता की बरामदगी हेतु गहन सुरागरसी पतारसी की गयी गठित टीम द्वारा सर्विलांस और मैनुअल सूचना एकत्रित कर गहन विश्लेषण किया गया जिसके बाद दिनांक 03.09.2023 को उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती टि0ग0 ने पुलिस के साथ नाबालिग अपहृता को ग्रेटर नोएडा उ0प्र0 से सुमित कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी- म0न0 185/3 गली न0 1 टुण्डानगर जौहरीपुर दिल्ली उम्र 19 वर्ष के कब्जे से बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर रिमाण्ड हेतु न्यायालय में पेश किया जायेगा
नाम पता
सुमित कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी- म0न0 185/3 गली न0 1 टुण्डानगर जौहरीपुर दिल्ली उम्र 19 वर्ष
पुलिस टीम
1. उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती टि0ग0
2. हे0का0 137 सुनील सैनी थाना मुनिकीरेती टि0ग0।
3. म0का0 161 वैशाली थाना मुनिकीरेती टि0ग0।
4- का0 नजाकत एसओजी