टिहरी में 06 विधानसभाओं हेतु 06 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, देखे किसने कहां से किया नामांकन
24 जनवरी,
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आज जनपद टिहरी के सभी 06 विधान सभाओं हेतु कुल 06 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल की गये, जिसमें विधान सभा टिहरी से दिनेश धनै, धनोल्टी से जोत सिंह बिष्ट, घनसाली से शक्तिलाल शाह व देवप्रयाग से दिवाकर भट्ट, विनोद कण्डारी एवं मंत्री प्रसाद नैथानी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि विधान सभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर व प्रतापनगर से आज किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।
वहीं आज सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12 नामांकन प्रपत्र वितरित किये गये, जिसमें विधान सभा क्षेत्र घनसाली के लिए 04, प्रतापनगर के लिए 03, टिहरी के लिए 03 तथा विधान सभा धनोल्टी के लिए 02 शामिल हैं। विधान सभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर एवं देवप्रयाग के लिए कोई नामांकन पत्र वितरित नहीं किया गया। नामांकन प्रक्रिया कोविड गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए सम्पादित की गई।