उत्तराखंड

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु तहसील स्तर पर समिति का गठन किया जाय: जिलाधिकारी

24 जनवरी, 2022

जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार नई टिहरी में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला मजिस्ट्रेट ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु तहसील स्तर पर समिति का गठन किया जाय। जिला मजिस्ट्रेट ने अधिशासी अभियन्ता एनएच लोनिवि श्रीनगर के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये।

जिला मजिस्ट्रेट श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि एनएच 707ए (मलेथा से त्यूणी) का रोड़ सेफ्टी ऑडिट करवाना सुनिश्चित कर लें। कहा कि ग्रामीण सड़कों पर ओवर लॉडिंग वाहनों पर पटवारी के माध्यम से निगरानी रखी जाय। उन्होंने नगर पालिका एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि पालाग्रस्त सड़कों पर चूने का छिड़काव तथा सड़कों पर झाड़ी कटान का कार्य निरन्तर करते रहें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके तथा आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। कहा कि चम्बा बाजार, टिहरी, नरेन्द्रनगर बाजार, कोटेश्वर आदि जगहों पर सड़कों में मार्किंग से बाहर आड़े-तिरछे लगाये गये वाहनों की चालान कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। वहीं नगरपालिका क्षेत्र मंे तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर अतिक्रमण को लेकर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। नंदगांव के पास हैंड पम्पों का वेस्ट पानी सड़क पर बहने को लेकर संबंधित कार्यदायी संस्था को हैंड पम्पों के आस-पास सोखता गड्डा, चैम्बर बनाने के निर्देश दिये गये। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि नाली सफाई का कार्य पूर्ण करा दिया गया है एवं गढ्ढे भर दिये गये हैं।

निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय राजमार्गों एवं ग्रामीण मार्गाें पर 90 प्रतिशत चेतावनी बोर्ड/पैराफिट/क्रेश बैरियर लगाये जा चुके हैं। संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया कि विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के प्रयास किये गये, जिसके चलते गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष दुर्घटनाओं में कमी आयी।

बैठक में एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, सीएमओ डॉ. संजय जैन, डीएसपी रमन सिंह, अधि.अभि. लोनिवि नरेन्द्रनगर मो. आरिफ खान, थत्यूड़ नीरज कुमार सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button