जिलाधिकारी ने ली जल जीवन मिशन की बैठक , अनुसूचित बस्तियों/बसावटों को आच्छादित करने में किसी के द्वारा व्यवधान ना डाला जाए : जिलाधिकारी
नई टिहरी 27 दिसम्बर जल जीवन मिशन के तहत गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (डी डब्लू एस एम) समिति की बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत अनुसूचित बस्तियों/बसावटों को आच्छादित करने में यदि किसी के द्वारा व्यवधान डाला जाता है तो संबंधितों के विरुद्ध एस सी/एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही जाएगी।
बैठक में जल जीवन मिशन के तहत जल निगम, जल संस्थान व हंस फाउण्डेशन द्वारा किये जा रहे कार्यो की डी०पी०आर० गठन तथा टेन्डर प्रक्रिया की प्रगति समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यो की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए डीपीआर तैयार करें तथा शेष ड़ीपीआर तत्काल तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत करें।
बैठक में समिति द्वारा कुल 82 डीपीआर अनुमोदित की गई जिसमें 34 डीपीआर जल निगम व जल संस्थान की 48 डीपीआर शामिल है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल , पीडी आनन्द सिंह भाकूनी, अधीक्षण अभियंता जल निगम इमरान अहमद, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश नौटियाल के अलावा जल संस्थान व जल निगम की अन्य डिवीजनों के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियन्ता उपस्थित थे