Tehri Garhwalउत्तराखंड

गजा को नहीं भूले योगी आदित्यनाथ, इस सहपाठी से है आत्मीयता का लगाव, पढ़िए…

Listen to this article

गजा से डी पी उनियाल की रिपोर्ट  

व्यक्ति अगर ऊंचे पद पर पहुंच जाय और बचपन की यादों को नहीं भूले तो वही महान है , ऐसे ही भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी है। सन् 1987 में जब पौड़ी गढ़वाल के आनन्द सिंह विष्ट ने जलागम प्रबंध परियोजना में राजि. अधिकारी गजा में कार्य भार ग्रहण किया तो अपने पुत्र अजय सिंह विष्ट को भी इंटर कालेज गजा में कक्षा 10 में प्रवेश दिलाया, दसवीं में पढ़ाई के बाद वह फिर पौड़ी गढ़वाल चले गए, लेकिन इंटर कालेज गजा और अपने सहपाठी राजेन्द्र सिंह खाती को नहीं भूले , सन् 2021सितम्बर में जब राजेन्द्र सिंह खाती लखनऊ योगी आदित्यनाथ जी से मिलने गये तो योगी आदित्यनाथ जी ने आत्मीयता से कृष्ण सुदामा की तरह मुलाकात की, सहपाठी राजेन्द्र सिंह खाती का स्वागत कर गजा कालेज के लिए चार स्मार्ट क्लास उपकरण देने का वादा किया और कुछ माह बाद उपकरण भेज दिये , इसी माह राजेन्द्र सिंह खाती ने मुलाकात का समय मांगा ,तो तुरंत बुलावा भेजा, श्रीमति मीना खाती, राजेन्द्र सिंह खाती, गजेन्द्र सिंह खाती ने लखनऊ में मुलाकात कर अंग वस्त्र और घंटाकर्ण देवता की मूर्ति भेंट की , सहपाठी राजेन्द्र सिंह खाती ने योगी आदित्यनाथ जी को गजा आने का न्योता दिया जिस पर उन्होंने सहमति जताई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button