Tehri Garhwal

देवभूमि में दरिंदगी क्यों? भाजपा राज में असुरक्षित हुई बहन-बेटियां – कांग्रेस ने नई टिहरी से उठाई CBI जांच की मांग”

देवभूमि में दरिंदगी क्यों? भाजपा राज में असुरक्षित हुई बहन-बेटियां – कांग्रेस ने नई टिहरी से उठाई CBI जांच की मांग”

नई टिहरी।

“तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा… मुझे रहजनों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है।”

इन्हीं तीखे शब्दों के साथ कांग्रेस नेताओं ने उत्तराखंड में भाजपा शासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देवभूमि अब अपराधों की प्रयोगशाला बनती जा रही है और बहन-बेटियों की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी गई है।

कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष मुरारीलाल खंडवाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र चंद रमोला और प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने संयुक्त रूप से कहा कि उत्तराखंड में एक के बाद एक संगीन अपराध सामने आ रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व तक की चुप्पी बेहद चिंताजनक और संदेहास्पद है।

अंकिता भंडारी हत्याकांड पर फिर उठे सवाल

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी की जघन्य हत्या में भाजपा के दर्जाधारी नेता विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर सीधे आरोपी हैं।

साथ ही हरिद्वार ज्वालापुर से उर्मिला सनावर द्वारा लगाए गए आरोपों का जिक्र करते हुए कहा गया कि VIP संरक्षण के नाम पर भाजपा के बड़े नेताओं की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। इसके बावजूद सरकार अब तक CBI जांच की संस्तुति नहीं कर रही है।

कांग्रेस का आरोप है कि SIT कई अहम पहलुओं तक नहीं पहुंच पाई और भाजपा सरकार अपने “आला नेताओं” को बचाने के लिए जांच को सीमित दायरे में रखे हुए है।

भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोपों की लंबी फेहरिस्त

कांग्रेस ने राज्यभर की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि—

अल्मोड़ा के सल्ट में भाजपा मंडल अध्यक्ष पर 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप,

हरिद्वार बहादराबाद में ओबीसी आयोग के सदस्य पर 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म व हत्या का आरोप,

नैनीताल में लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष पर विधवा महिला से दुष्कर्म का आरोप,

चंपावत में भाजपा मंडल अध्यक्ष पर नाबालिग से यौन शोषण का मामला,

हरिद्वार के शांतरशाह गांव में दलित बेटी की हत्या,

देहरादून ISBT बस कांड, रुद्रपुर में नर्स की हत्या जैसी घटनाएं बताती हैं कि देवभूमि में अपराध बेलगाम हो चुके हैं।

“जाति-धर्म की आड़ में सवालों से बच रही भाजपा”

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जब-जब भाजपा नेताओं पर गंभीर सवाल उठते हैं, तब असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए जाति और धर्म की राजनीति शुरू कर दी जाती है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम सहित अन्य नेताओं पर उठ रहे सवालों से जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है।

CBI जांच की दो-टूक मांग

कांग्रेस ने स्पष्ट कहा कि—

“कानून सभी के लिए समान है। जिन पर आरोप हैं, उनकी निष्पक्ष और स्वतंत्र CBI जांच होनी चाहिए। निर्दोष को डरने की जरूरत नहीं, लेकिन दोषियों को बचाने का हर प्रयास लोकतंत्र और न्याय दोनों पर हमला है।”

उपस्थित रहे ये नेता

प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष मुरारीलाल खंडवाल, नरेंद्र चंद रमोला, शांति प्रसाद भट्ट के साथ

विजेंद्र सिंह नेगी, हरीश सिंह नेगी, ज्ञान सिंह रावत (पूर्व प्रधान) सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कांग्रेस ने ऐलान किया कि यदि सरकार ने जल्द CBI जांच की सिफारिश नहीं की तो प्रदेशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा, क्योंकि यह लड़ाई अब सिर्फ राजनीति नहीं बल्कि देवभूमि की बेटियों के सम्मान और सुरक्षा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button