उत्तराखंड

कभी किये महिलाओं के अल्ट्रासाउंड, तो अब टिहरी जिले की कमान बतौर डीएम सौरभ गहरवार के हाथों में, देखें खबर

टिहरी जिले के नवनियुक्त डीएम सौरभ गहरवार 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इस युवा आईएएस अधिकारी को शासन ने टिहरी जिले की कमान सौंपी है उम्मीद हैं। कि युवा अधिकारी बेहतर कुछ कर दिखाएगा आपको यह भी बता दें कि इससे पहले आईएस सौरभ गहरवार 2018 में गंगोलीहाट तहसील में संयुक्त मजिस्ट्रेट भी रह चुके हैं और उससे पहले रेडियोलॉजिस्ट भी वहां रह चुके हैं गहरवार ने प्रशासनिक कार्यों के साथ सुदूर गंगोलीहाट क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी लचर व्यवस्था से काफी दुरुस्त अवस्था में पहुंचाया है अपने कार्यकाल में उन्होंने एक दशक से बंद पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीनों का संचालन किया और तमाम क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमार लोगों के अल्ट्रासाउंड तक खुद किए यही आलम रहा कि उनके अथक प्रयास से महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए लगभग 100 किलोमीटर दूर चौरागढ़ नहीं जाना पड़ा जिससे लोगों को उनके प्रति काफी लगाव रहा आपको बता दें कि जब उस समय शासन ने उनका ट्रांसफर जून महीने में चमोली किया तो नाराज जनता ने सड़क पर आकर जबरदस्त आंदोलन किया और आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा और उनका ट्रांसफर रोकना पड़ा यही वजह है कि युवा आईएस आज भी जनता के प्रिया हैं ऐसे में टिहरी जिला को इस युवा आईएएस की दरकार थी

Advertisement...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button