उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब नेता व प्रत्याशी देहरादून पहुंच रहे हैं और अपने लोगों से संपर्क कर चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं उत्तराखंड की राजनीति के बड़े चेहरे व पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत देहरादून पहुंचे पत्रकारों से बातचीत में हरक सिंह रावत ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं हैं हरक सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड में कांग्रेस को 40 से अधिक सीटें मिलने जा रही है और कांग्रेस बहुमत की सरकार बनाएगी साथ हरक सिंह रावत ने कहा है कि पहाड़ में अपनेदौरों व सभाओं के दौरान उन्होंने पाया कि प्रधानमंत्री मोदी का क्रेज है और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जो वोट मिले उसमें प्रधानमंत्री मोदी ही सबसे बड़ा नाम है हरक सिंह रावत कहते हैं कि सरकार बहुमत के साथ बनने के साथ ही जनता से जो कांग्रेस ने वायदे किए उनको पूरा किया जाएगा हरीश रावत के मै ही मुख्यमंत्री बनूंगा के बयान पर भी उन्होंने कहा है कि अभी शायद ऐसा बोलना जल्दी बाजी होगा और नेताओं को यह समझने की आवश्यकता है कि मुख्यमंत्री का चयन विधानमंडल दल व आलाकमान के फैसले पर ही होता है