टिहरी में साप्ताहिक स्वच्छता श्रमदान अभियान, जिलाधिकारी व नगरपालिका अध्यक्ष ने किया नेतृत्व
टिहरी में साप्ताहिक स्वच्छता श्रमदान अभियान, जिलाधिकारी व नगरपालिका अध्यक्ष ने किया नेतृत्व

टिहरी। नगर क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नगरपालिका परिषद टिहरी एवं जिला प्रशासन द्वारा साप्ताहिक स्वच्छता श्रमदान अभियान के तहत आज बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 को प्रताप इंटर कॉलेज मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
यह अभियान प्रातः 8 बजे से जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष नगरपालिका टिहरी के नेतृत्व में शुरू हुआ। अभियान में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका टिहरी, वार्ड सभासद सीमा नेगी, मानवेंद्र रावत, उर्मिला राणा, प्रीति पोखरियाल सहित नगरपालिका कार्यालय के कर्मचारी, सफाई प्रभारी राजेंद्र और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
अभियान के दौरान मार्गों की सफाई, झाड़ी कटान तथा प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्र कर उसे वैज्ञानिक निस्तारण हेतु मोकरी वेस्ट प्रोसेसिंग साइट भेजा गया। जिलाधिकारी एवं नगरपालिका अध्यक्ष ने नगरवासियों से अपील की कि सभी स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और प्लास्टिक के उपयोग को न्यूनतम करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण हमारे स्वास्थ्य, शहर की सुंदरता और पर्यटन विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
अभियान के अंत में प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और अगले बुधवार को होने वाले अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया गया।