वेतन बढ़ोतरी न मिलने से नाराज़ जल संस्थान संविदा कर्मचारी, 25 अप्रैल से धरने की चेतावनी
वेतन बढ़ोतरी न मिलने से नाराज़ जल संस्थान संविदा कर्मचारी, 25 अप्रैल से धरने की चेतावनी

नई टिहरी। उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ शाखा, नई टिहरी ने वेतन बढ़ोतरी को लेकर बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 25 अप्रैल 2025 तक संविदा कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया गया, तो वे अधिशासी अभियंता कार्यालय, अनुरक्षण खंड नई टिहरी में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे।
संघ के अध्यक्ष केशर सिंह रावत ने जानकारी दी कि श्रम विभाग ने 1 अप्रैल 2024 को एक शासनादेश जारी कर संविदा श्रमिकों के हित में 25 प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणा की थी। इस आदेश के बावजूद नई टिहरी जल संस्थान कार्यालय में अभी तक इसका पालन नहीं हुआ है।
संघ की ओर से बताया गया कि प्रदेश स्तर पर संविदा श्रमिकों ने 29 जुलाई 2024 से 57 दिनों तक देहरादून स्थित जल भवन में धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद मुख्य महाप्रबंधक ने सभी अधिशासी अभियंताओं को वेतन वृद्धि लागू करने के निर्देश दिए थे। लेकिन नई टिहरी कार्यालय में न तो श्रम विभाग के आदेशों का पालन हुआ और न ही मुख्य महाप्रबंधक द्वारा 10 अक्टूबर 2024 को जारी निर्देशों को अमल में लाया गया।
संविदा कर्मचारियों का कहना है कि कई बार लिखित और मौखिक वार्ताएं होने के बावजूद उन्हें केवल आश्वासन ही मिले हैं, जबकि ज़मीनी स्तर पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। यह न केवल कर्मचारियों के साथ अन्याय है, बल्कि शासनादेशों की भी खुली अवहेलना है।
संघ ने अधिशासी अभियंता प्रशांत भारद्वाज को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि यदि जल्द ही वेतन बढ़ोतरी लागू नहीं की गई, तो 25 अप्रैल से आंदोलन की शुरुआत की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।
इस मौके पर संघ सचिव हरीश कुमार, कोषाध्यक्ष आशीष द्विवेदी, उपाध्यक्ष अजय पाल, सह सचिव सफर सिंह पुंडीर, प्रचार मंत्री प्रदीप रावत सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।