तीन वर्षों से पानी के इंतजार में नैचोली के ग्रामीण,गूल क्षतिग्रस्त होने से बंजर पड़े खेत
तीन वर्षों से पानी के इंतजार में नैचोली के ग्रामीण,गूल क्षतिग्रस्त होने से बंजर पड़े खेत
नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम नैचोली के ग्रामीणों की सैकड़ों हेक्टेयर सिंचित भूमि में धान, गेंहू की फसल लहलहाती थी साथ ही ग्रामीण आलू, प्याज, अदरक, लहसून, अरबी , पालक,राई, मटर सब्जियों का उत्पादन करते थे, लेकिन अब इसी सिंचाई वाली जमीन पर झाड़ियां उग आई हैं । आपको बता दें कि नैचोली गांव की डेढ़ किलोमीटर लम्बी गूल से सिंचाई के लिए भरपूर मात्रा में पानी आता था तथा गांव में बने दो हौजों से खेतों की सिंचाई करके फसल लहलहाती थी, सिंचाई गूल विगत पंचवर्षीय में जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी ,एक दो साल तक काश्तकारों ने प्लास्टिक बिछाकर पानी पहुंचाने का प्रयास किया तथा कम मात्रा में पानी आता रहा लेकिन विगत तीन वर्षों से गूल में पानी नहीं आया तो खेत बंजर हो गये व हौज डिग्गी भी बिना पानी के फटने लगे हैं । ग्रामीणों ने लघु सिंचाई विभाग नई टिहरी को प्रस्ताव भेजा तथा उम्मीद बनी रही है कि गूल पुनर्निमाण के लिए धनराशि स्वीकृत होगी ,लघु सिंचाई विभाग के अबर अभियंता द्वारा सर्वे किया गया लेकिन अभी गूल पुनर्निमाण का काम नहीं हो पाया है, दिनांक 5-12-2022 को अध्यक्ष प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नई टिहरी को पत्र भेजकर गूल पुनर्निमाण करने की मांग की है ताकि जून, जुलाई में धान की फसल बुवाई कर सकें , गांव के लोगों की मांग है कि 4 इंच मोटाई के लोहे या प्लास्टिक के पाइप लाइन बिछाने से पानी पहुंचाया जा सकता है , इंतजार है कि कब फिर काश्तकार अपने खेतो में फसल उत्पादन करेंगे ।