कोलधार के ग्रामीणों ने किया डीएम से ये अनुरोध, डीएम टिहरी ने एई जल संस्थान को दिए ये निर्देश
कोलधार के ग्रामीणों ने किया डीएम से ये अनुरोध, डीएम टिहरी ने एई जल संस्थान को दिए ये निर्देश
जनता दरबार कार्यक्रम आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की उपस्थिति में उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग 34 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। दर्ज शिकायतें सड़क, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, सिंचाई, स्वास्थ्य आदि विभागों से संबंधित रही।
जनता दरबार कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गेंवली (पाव) द्वारा ग्राम पंचायत गेंवली (पाव) व राजस्व ग्राम जगेठी में विद्युत लाइनों के मरम्मत व पोल स्वीकृति, सदस्य जिला योजना समिति टिहरी गढ़वाल रघुवीर सिंह रावत ने ग्राम पंचायत घनसाली के अन्तर्गत निकट हनुमान मंदिर पर लगाये गये पुराने हैण्डपंप खुलवाने, ग्राम प्रधान मंज्याड़ी नैलाचामी ने विकासखण्ड भिंलगना के अन्तर्गत ग्रा.पं. मंज्याड़ी के क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर का निर्माण करवाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने इन प्रकरणों पर क्रमशः अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान एवं अधिशासी अभियन्ता सिंचाई एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सदस्य जिला योजना समिति टिहरी गढ़वाल रघुवीर सिंह रावत ने नगर क्षेत्र चम्बा-मसूरी मार्ग पर अतिक्रमण कर बन्द 06 स्कपरा को खुलवाने की मांग की गई, जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि चम्बा को निर्देशित किया गया कि संबंधित से सम्पर्क कर मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। घोण्टी में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण केन्द्र न बनाने के प्रकरण को आवश्यक कार्यवाही हेतु उपजिलाधिकारी टिहरी को भेजा गया। ग्राम पंचायत कोलधार के ग्रामीणों ने गांव में पेयजल योजना की जांच तथा पेयजल आपूर्ति सुचारू करने का अनुरोध किया गया, प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा एई जलसंस्थान टिहरी को 10 नवम्बर को शिकायर्ता के साथ उपस्थित रहकर स्थलीय निरीक्षण कर आख्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
जनता दरबार कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. संजय जैन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी,एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वी.के.ढौंडियाल, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।