Tehri Garhwal

उत्तराखंड: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहकारिता चुनाव का रास्ता साफ, भाजपा नेताओं ने जताया आभार

उत्तराखंड: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहकारिता चुनाव का रास्ता साफ, भाजपा नेताओं ने जताया आभार

 उत्तराखंड में सहकारिता चुनावों की राह अब आसान हो गई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सहकारिता चुनाव से जुड़े मामले में अहम निर्णय सुनाए जाने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में भाजपा के पूर्व विधायक धन सिंह नेगी और वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम नौटियाल ने इस निर्णय का स्वागत किया है और इसे लोकतंत्र की जीत बताया है।

Advertisement...

नेताओं ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का विशेष आभार जताया। उनका कहना है कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और न्यायिक प्रक्रिया के सम्मान के कारण ही सहकारिता चुनावों का मार्ग प्रशस्त हो पाया है।

धन सिंह नेगी ने कहा की सहकारिता आंदोलन आमजन के हितों से जुड़ा है। चुनावों के माध्यम से इसकी पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होती है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला प्रदेश के लाखों सहकारी सदस्यों के हित में है।

वहीं, घनश्याम नौटियाल ने इसे सरकार की दूरदर्शिता का परिणाम बताया और कहा की सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हमेशा इस क्षेत्र की मजबूती के लिए काम किया है।

अब जबकि कानूनी अड़चनें हट चुकी हैं, प्रदेश में जल्द ही सहकारिता संस्थाओं में चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। इससे न केवल सहकारी आंदोलन को गति मिलेगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button