उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने लिया ये निर्णय, जल भवन देहरादून में होगा दो दिवसीय धरना प्रदर्शन
उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने लिया ये निर्णय, जल भवन देहरादून में होगा दो दिवसीय धरना प्रदर्शन
उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन उत्तराखंड प्रदेश द्वारा प्रबन्धक पक्ष को कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों के समाधान हेतु मांग पत्र दिया गया था l मांगों के संबंध में रमेश बिंजोला के नेतृत्व में पेयजल सचिव की मध्यस्ता मे त्रिपक्षीय वार्ता की गई l वार्ता में सचिव द्वारा कर्मचारियों की न्यायोचित मांगो के तत्काल निस्तारण मुख्य महाप्रबंधक को निर्देशित किया गया l साथ ही यह भी निर्देश दिए गए जो मांगे शासन स्तर की है उन मांगों के प्रस्ताव/ड्राफ्ट तैयार कर बोर्ड बैठक मे पारित कराते हुए मांगो का निराकरण किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया था जिसके परिपेक्ष में प्रबंधक पक्ष ने संगठन को एक मlह के अंतर्गत सभी मांगों का निस्तारण करने हेतु आश्वासन दिया गया था परंतु 2 माह से भी अधिक का समय व्यतीत होने के उपरांत भी प्रबंधक पक्ष द्वारा किसी भी मांग का निस्तारण नहीं किया गया है जिससे कर्मचारि संगठन एवं कर्मचारियों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है दिनांक 20 जनवरी 2023 को उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन उत्तराखंड प्रदेश की संजय जोशी प्रांतीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में अधिशासी अभियंता कार्यलय तिकुनियां हल्द्वानी मे बैठक आहूत की गई l बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने प्रबंधक पक्ष की ढुलमुल नीति का विरोध करते हुए दिनांक 24 फरवरी एवं 25 फरवरी 2023 को जल संस्थान मुख्यालय जल भवन देहरादून में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया तथा 25 फरवरी 2023 को ही आगामी रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा जिसके लिए प्रबंधक पक्ष स्वयं उत्तरदाई होगा l